खेल

एशिया कप में भारत की धमाकेदार जीत यूएई को 9 विकेट से हराया

नई दिल्ली| दुबई में खेले गए एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यूएई को महज 57 रन पर ढेर कर दिया।

कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी एक-एक विकेट लिए।

इसके बाद भारत ने 58 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। शुभमन गिल ने 9 गेंदों पर 20 रन बनाए। भारत ने सिर्फ 4.3 ओवर में 1 विकेट पर 60 रन बनाकर मैच जीत लिया।
 
यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सबसे तेज जीत में से एक है। भारत ने 93 गेंदें शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत का नेट रन रेट भी रॉकेट बन गया है।