खेल

संन्यास की अटकलों के बीच रोहित शर्मा का धमाका

टेस्ट क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लेने के बाद अब खबर आई थी कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे, लेकिन हिटमैन ने वनडे में बड़ा धमाका कर दिया है, आईसीसी द्वारा जारी की गई बल्लेबाज़ों की ODI रैंकिंग में टीम इंडिया के 38-वर्षीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के नंबर-2 बैटर (756 रेटिंग अंक) बन गए हैं. पाकिस्तान के बाबर आज़म 751 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि भारत के शुभमन गिल 784 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं.

रोहित की यह सफलता ऐसे समय आई है जब उनके संन्यास को लेकर अटकलें तेज हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया कि रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास ले सकते हैं, हालांकि बीसीसीआई ने इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया है. बात करें कोहली की तो वो वनडे रैंकिंग्स में नंबर-4 पर हैं.

रोहित अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते हुए दिख सकते हैं. रोहित की अब नजरें सिर्फ 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर है. उस समय तक वो 40 साल के हो जाएंगे. देखने वाली बात होगी कि रोहित उस समय तक टीम में अपनी जगह बरकरार रख पाते हैं या नहीं.