आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू 24 जुलाई को रिलीज हो गई है. रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार शुरुआत की है. ये फिल्म अब पवन कल्याण के करियर की बेस्ट ओपनर बन गई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपनिंग डे पर पवन कल्याण की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू ने भारत में लगभग 31.1 करोड़ रुपए की कमाई कर लिया है. वहीं, प्रीमियर शो से इस फिल्म ने 12.7 करोड़ रुपए की कमाई की, जिससे फिल्म की कुल कमाई 43.8 करोड़ रुपए हो गई है.
फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू में एक्टर पवन कल्याण के अलावा इस फिल्म में निधि अग्रवाल, बॉबी देओल नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, सुनील वर्मा, जिशु सेनगुप्ता और सत्यराज जैसे स्टार्स मुख्य भुमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में वीर मल्लू का किरदार पवन कल्याण ने निभाया था, जबकि बॉबी देओल औरंगजेब की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.