देश-विदेश

एनुअल फंक्शन बना जानलेवा: फूड पॉइजनिंग से युवती की मौत, तीन अन्य गंभीर

बिलासपुर। एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी का एनुअल फंक्शन के बाद हुई रहस्यमयी घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित गैलवे लीड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाली चार युवतियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिनमें से प्रियंका मरावी नामक युवती की मौत हो गई। बाकी तीन—ज्योति सिंह, अंजली और संतोषी—गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

सूत्रों के अनुसार, कंपनी का एनुअल फंक्शन हाल ही में आयोजित किया गया था। फंक्शन के बाद सभी युवतियां अपने किराए के कमरे में लौटी थीं। देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी—उल्टी, दस्त, तेज बुखार और पेट दर्द जैसी शिकायतें सामने आईं। सहकर्मियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन प्रियंका मरावी की रास्ते में ही मौत हो गई।

घटना के बाद ज्योति, अंजली और संतोषी को जिला अस्पताल और सिम्स में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवतियों के बयान दर्ज किए हैं और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
 

प्रियंका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और पुलिस का कहना है कि असली कारण का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही होगा। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।यह दुखद घटना एक बार फिर खाद्य सुरक्षा और सामूहिक आयोजनों में सावधानी की आवश्यकता को उजागर करती है। 

----------