देश-विदेश

वाराणसी को मिलेगा 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

लखनऊ|  पूर्वांचल की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देने वाला बड़ा फैसला योगी सरकार ने लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने जा रहा है। इस निर्णय से लाखों लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा और पूर्वांचल की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।

कैबिनेट की मुहर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके तहत वाराणसी स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्ता (एसएसपीजी) मंडलीय चिकित्सालय को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तब्दील किया जाएगा। यह कदम प्रदेश की स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

पूर्वांचल को राहत
इस अस्पताल का लाभ केवल वाराणसी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आसपास के जिलों के लाखों लोग भी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ सकेंगे। पूर्वांचल के लिए यह अस्पताल एक बड़ी राहत साबित होगा, जहां गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब दूर-दराज के महानगरों का रुख करने की जरूरत कम होगी।

जर्जर भवनों पर चलेगा बुलडोजर
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि अस्पताल के निर्माण के लिए 11 जर्जर भवनों को तोड़ा जाएगा। इन भवनों को गिराने पर 11.58 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। पुराने ढांचे को हटाकर आधुनिक अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, जिससे मरीजों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं मिल सकें।

फंडिंग का फार्मूला
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत इस अस्पताल के लिए कुल 315.48 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत यानी 189.288 करोड़ रुपये देगी, जबकि शेष 40 प्रतिशत यानी 126.192 करोड़ रुपये का भार प्रदेश सरकार उठाएगी।

चार साल में तैयार होगा अस्पताल
निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग चार साल का समय लगेगा। इसके बाद वाराणसी और पूर्वांचल के लोग अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लाभ उठा सकेंगे। यह अस्पताल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर बढ़ाएगा बल्कि प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा और शोध को भी नई दिशा देगा।

योगी सरकार का यह फैसला पूर्वांचल की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है। वाराणसी में बनने वाला 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल आने वाले वर्षों में क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर और स्वास्थ्य सुरक्षा को नई मजबूती देगा। 

----------