देश-विदेश

महिला स्वाट कमांडो, लव मैरिज और नृशंस हत्या--- अपने कमांडो की मौत से हिली दिल्ली पुलिस] भाई ने खोले कई राज, जानें पूरा मामला

 

 

काजल के बड़े भाई निखिल] जो खुद दिल्ली पुलिस के संसद मार्ग थाने में कांस्टेबल है] उसने घटना की रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई बताई। निखिल के अनुसार, 22 जनवरी को अंकुर ने उन्हें फोन किया। उस वक्त दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। अंकुर ने निखिल से कहा कि वह कॉल रिकॉर्ड करे। निखिल ने बताया- कॉल के दौरान मुझे काजल की चीखें सुनाई देने लगीं। फोन कट गया और 5 मिनट बाद अंकुर का दोबारा फोन आया, जिसमें उसने कहा कि उसने काजल को मार डाला है।

काजल को पहले मोहन गार्डन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि हालत बिगड़ने पर 24 जनवरी को उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ]नेहरू नगर] शिफ्ट किया गया। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस ने दिल्ली पुलिस को काजल की मृत्यु की सूचना दी।

----------