शादी से 5 दिन पहले... फांसी पर झूल गई युवती... काम करते—करते अचानक कमरे में गई, कर ली खुदकुशी
2023-05-06 03:29 PM
518
राजस्थान के बाड़मेर में एक युवती ने शादी से महज 5 दिन पहले फंदे पर लटकर खुदकुशी कर ली। परिवार के सभी लोग शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। इसी बीच दुल्हन ने अपनी चुनरी से घर के कमरे में ही फंदा लगाया और उस पर झूल गईं घटना बाड़मेर जिले बिजराड़ थाने के देदूसर गांव की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बिजराड़ थाना पुलिस को देदूसर निवासी फजलराम ने रिपोर्ट देकर बताया- बेटी गुड्डी (30) ने शुक्रवार दोपहर करीब 4.30 बजे घर पर काम कर रही थी। इस दौरान घर में बने कमरे में गई। दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। परिजनों ने जब बेटी को आवाज दी तो कमरे से बाहर नहीं आई। कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो गुड्डी का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों की चिल्लाने के आवाज सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
बिजराड़ थाना के कांस्टेबल बाबूलाल के मुताबिक युवती के पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि बीते कई दिनों से बेटी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। इसी के कारण शुक्रवार को दोपहर के समय से दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं, पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।