रायपुर

आचार संहिता लगने से पहले छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में तबादले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ट्रांसफर आदेश जारी हो रहे हैं। जनसंपर्क विभाग में भी अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जनसंपर्क विभाग के अवर सचिव वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक संयुक्त संचालक जितेंद्र नागेश को रायपुर से धमतरी भेजा गया है, वहीं उप संचालक श्रुति ठाकुर को रायपुर के जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ किया गया है। वहीं अजीत एक्का को धमतरी से सरगुजा जिला जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया है। वहीं संगीता लकड़ा को सरगुजा से जनसंपर्क संचालनालय रायपुर और आमना खातून को बलौदाबाजार जिला जनसंपर्क कार्यालय और नितेश कुमार को बलौदाबाजार से जनसंपर्क संचालनालय रायपुर बुलाया गया है।