रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग... 60 यूनिट ब्लड डोनेट
रायपुर। जगतगुरू नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान की रायपुर इकाई की ओर से आंबेडकर अस्पताल स्थित माडल ब्लक बैंक में ‘रक्तदान महायज्ञ’ अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में भक्तों और अनुयायियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और 60 यूनिट रक्त का दान किया। शिविर का संचालन स्वस्वरूप संप्रदाय परिवार रायपुर जिला द्वारा किया गया।
संस्थान के रायपुर जिला निरीक्षक घनश्याम माहेश्वरी ने बताया कि परम पूज्य अनंत श्री विभूषित जगतगुरू रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेन्द्राचार्य महाराज रत्नागिरी नानिजधाम के आशीर्वाद से तथा उनके दिव्य प्रेरणा से 19 जनवरी रविवार को आंबेडकर हॉस्पिटल के मॉडल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस परम पुण्यदाई यज्ञ में 60 भक्तगणों ने शामिल होकर इसे सफल किया।