पार्ट टाइम जॉब के नाम पर सेल्स मैनेजर से नौ लाख रुपये की ठगी
रायपुर। पार्ट टाइम जॉब के नाम पर एक युवक के साथ 9 लाख की ठगी हो गई। कमीशन और बोनस देने के नाम पर युवक को झांसे में लिया और रकम खाते में जमा करवा दी। ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित ने रायपुर के सिविल थाने में मामला दर्ज करवाया। पीड़ित वैभव सिंह पटेल मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर का रहने वाला है। जो रायपुर की प्राइवेट कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर काम करता है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि टेलीग्राम ऐप के जरिए अगल-अलग खातों में उससे 9.21 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए पार्ट टाइम जॉब के लिये मैसेज आया। उसके बाद हां कहने पर ठगों ने उससे Telegram के जरिए संपर्क किया और पार्ट टाइम नौकरी की जानकारी दी गई।
उसे बताया गया कि ACCOR APP booking app 90 से होटल की बुकिंग करना है। एक होटल की बुकिंग पर एक हजार रुपये मिलता था। अगर खुद से राशि डिपॉजिट करने के बाद बुकिंग करने पर बोनस दिया जाएगा। और डिपॉजिट की गई रकम डबल होकर मिलेगी। लेकिन अलग-अलग खातों में पैसा जमा कराने के बाद पीड़ित को कोई भी राशि नहीं मिली । वहीं, इस मामले में सिविल लाइन थाना में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।