शुचिता देशमुख को मिली पीएचडी की उपाधि
2025-06-13 01:36 PM
663
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने महाराष्ट्र मंडल की आजीवन सभासद शुचिता देशमुख को पीएचडी की उपाधि से नवाजा। शुचिता देशमुख ने रविवि द्वारा कला संकाय अंतर्गत हिंदी में ‘मैत्रेयी पुष्पा के उपन्यासों में आंचलिकता’ विषय पर शासकीय नवीन महाविद्यालय आमदी जिला धमतरी के सहायक प्राध्यापक हिंदी डा. गौकरण प्रसाद जायसवाल के मार्गदर्शन में पूरा किया।
शुचिता ने बताया कि मैत्रेयी पुष्पा के उपन्यासों में आंचलिकता एक महत्वपूर्ण तत्व है। वे अपनी रचनाओं में आंचलिकता का उपयोग करके अपने पाठकों को एक विशिष्ट क्षेत्र के जीवन और संस्कृति से परिचित कराते हैं। वे अपने उपन्यासों में स्थानीय भाषा, रीति-रिवाज, लोक विश्वास और ग्रामीण जीवन को शामिल करके एक विशिष्ट और आकर्षक दुनिया बनाते हैं।
शुचिता की इस उपलब्धि पर शोध मार्गदर्शक डा. गौकरण प्रसाद जायसवाल, शोध केंद्र संत गुरू घासीदास शासकीय पीजी कालेज कुरूद के प्राचार्य डा. एके मिश्रा, हिंदी विभागाध्यक्ष डा. आरके पांडेय, सहायक प्राध्यापक हिंदी डा. प्रभात रंजन , साहित्य एवं भाषा अध्ययन रविवि की डा. शैल शर्मा, डा. मधुलता बारा, डा. गिरिजा शंकर गौतम, डा. विभाषा मिश्रा, डा. ऋचा शुक्ला, डा. रंजीत सिंह, डा. बसंती सेनापति, डा. कल्पना सिदार, महारष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले, सचिव चेतन दंडवते, शचीन्द्र देशमुख, पद्माकर देशमुख, मंगला देशमुख, उरूज्ञ देशमुख, बाबूराव पोतदार, अजय पोतदार, डा. अदिती जोशी, डा. सोनिया पटवा, विनोद राखुंडे, वैभव शाह और मेघा पोतदार ने शुभकामनाएं दी है।