सूने मकान में चोरी करने वाले चार को पुलिस ने धरदबोचा
रायपुर। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरी करने वाले चार संघर्षरत बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना तेलीबांधा और टिकरापारा के तीन सूने मकानों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। घटना में शामिल एक बालक पूर्व में हत्या के प्रयास और चोरी के प्रकरण में बाल संप्रेषण गृह में निरूद्ध रह चुका है। पुलिस ने चारों बालकों को गिरफ्तार कर अपचारियों ने चोकी का सामान बरामद कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सूने मकान में चोरी की घटनाओं को लेकर विशेष टीम गठित की गई थी। जांच टीम ने तीनों घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की। टीम के सदस्यों ने तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने एवं हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की।
इसी दौरान प्रकरण में संलिप्त एक लड़का जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है को घटनास्थलों के पास देखा गया था, जो पूर्व में भी हत्या के प्रयास एवं चोरी के प्रकरणों में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत उक्त बालक की पतासाजी कर पकड़कर चोरी की उक्त घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य तीन साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अन्य तीन विधि के साथ संघर्षरत बालकों की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।