SSP का फरमान, नाबालिग वाहन चालकों पर पुलिस करें सख्ती
रायपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरस्थ करने के लिए एसएसपी ने यातायात अधिकारियों की क्लास लगाई। उन्होंने यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पहचान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं नाबालिग वाहन चालको व उनके पालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
राजधानी की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के संबंध में SSP प्रशांत कुमार अग्रवाल ने यातायात अधिकारियों की आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटना जन्य स्थलों के आसपास के स्कूल कॉलेज एवं ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने की बात कहीं।
बैठक के दौरान टाटीबंध चौक में फ्लाईओवर निर्माणाधीन होने के कारण यातायात मे हो रही असुविधाओं की ओर ध्यान देते हुए निर्माण एजेंसियों से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक संख्या में बल लगाने, प्रत्येक दो घंटे में पानी का छिड़काव कराने तथा वाहनों के खराब होने के कारण लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए 40 टन वजन क्षमता का क्रेन वाहन उपलब्ध कराने हेतु निर्माण एजेंसियों से व्यवस्था कराने निर्देशित किया गया।