रायपुर

सही सोच और मार्गदर्शन से युवा पीढ़ी संभावनाओं को कर सकती है साकारः वित्त मंत्री ओपी चौधरी

रायपुर। दि इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के टैक्स रिसर्च विभाग द्वारा रायपुर चैप्टर के सहयोग से "अप्रत्यक्षकर सम्मेलन 2025" का भव्य आयोजन रायपुर में किया  गया। इस सम्मेलन का विषय जीएसटीअपीलीयअधिकरण: संरचना, कार्यप्रणाली और उभरता हुआ न्यायशास्त्रथा।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वित्तमंत्री ओपी चौधरी जी ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीकेट्रिलियन डॉलर इकोनॉमीके विजन को रेखांकित करते हुए कहा कि युवाओं की भागीदारी इस लक्ष्य की आधारशिला है, और कॉस्ट अकाउंटेंट्स का भविष्यवादी दृष्टिकोण देश को आर्थिक दिशा देने में सहायक है। उन्होंने कहा कि भारत अवसरों कीमल्टी बैगरभूमि है और सही सोच, तैयारी तथा प्रोफेशनल मार्गदर्शन से युवा पीढ़ी अनंत संभावनाओं को साकार कर सकती है।

सीएमए अरिंदम गोस्वामी, चेयरमैन - ICMAI WIRC ने सम्मेलन की अगुवाई की एवं छत्तीसगढ़ राज्य में सहकारी समितियों के ऑडिट हेतु कॉस्ट अकाउंटेंट्स को शामिल करने एवं लागत लेखा अनिवार्यता लागू करने संबंधी प्रस्तुति वित्तमंत्री चौधरी  को दी, जिसे उन्होंने सकारात्मक दृष्टिकोण से स्वीकार करते हुए यथासंभव सहयोग काआश्वासन दिया।

सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में सीएमए श्रीजी. श्रीनिवासन, वरिष्ठ सलाहकार, रेलपरियोजना, एसईसीएल; सीएमए (डॉ.) डी. वी. जोशी एवं सीएमए अमितआपटे, पूर्व अध्यक्ष-ICMAI; सीएमए अश्विनी कुमार दलवाड़ी, तत्कालीन पूर्वअध्यक्ष - ICMAI; सीएमए मिहिर व्यास, उपाध्यक्ष - WIRC; सीएमए नैंटीशाह, माननीय सचिव - WIRC; सीएमए चैतन्य मोहिर, कोषाध्यक्ष - WIRC उपस्थित रहे। रायपुर चैप्टर की प्रबंध समिति के सभी सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे। उद्घाटन सत्र कासंचालन सीएमए डॉ. संतोष राय ने किया।

तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञ वक्ताओं के रूप में अप्रत्यक्ष कर मामलों के प्रख्यात विशेषज्ञ एवं संस्थान के पूर्व काउंसिल सदस्य सीएमए (डॉ.) संजय आर. भार्गवेत था केंद्रीय जीएसटी विभाग, रायपुर के अधीक्षक एम. राजीव ने जीएसटी अधिकरण की कार्यप्रणाली, संरचना और व्याख्यात्मक पहलुओं पर गहन जानकारी साझा की।

इस सम्मेलन में 100 से अधिक प्रैक्टिसिंग सीएमए, उद्योग क्षेत्र के प्रोफेशनल्स, छात्र एवं CMA बनने की तैयारी कर रहे युवा उपस्थित रहे। सम्मेलन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस सफल आयोजन के लिए सीएमए अरिंदम गोस्वामी के नेतृत्व, दृष्टिकोण और तत्परता के लिए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने सराहना की।