रायपुर

आबकारी आरक्षक परीक्षा 2025 में गड़बड़ी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने व्यापम अध्यक्ष को लिखा पत्र, ये की मांग ..

रायपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। परीक्षा प्रक्रिया के दौरान सामने आई तकनीकी गड़बड़ियों के चलते सैकड़ों अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं हो सके, जबकि उन्होंने निर्धारित समयसीमा के भीतर ऑनलाइन फीस का भुगतान सफलतापूर्वक कर दिया था।

इस गंभीर मसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने व्यापम अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस मामले की जांच और त्वरित समाधान की मांग की है।

4 जून से 27 जून 2025 तक व्यापम द्वारा आबकारी आरक्षक के 200 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलाई गई थी। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरकर शुल्क जमा करना था।

लेकिन सैकड़ों ऐसे मामलों की जानकारी सामने आई है जिनमें:

·         अभ्यर्थियों ने समय पर फीस का भुगतान किया।

·         परंतु तकनीकी कारणों से फॉर्म सबमिट नहीं हो सका।

·         अभ्यर्थियों को इसकी कोई स्पष्ट सूचना या विकल्प भी नहीं मिला।

इस कारण कई योग्य अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह सकते हैं, जिससे व्यापक नाराजगी फैल रही है।

इस पूरे मामले को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने व्यापम के अध्यक्ष को पत्र लिखा और कहा:

इस मामले से प्रभावित अभ्यर्थियों में गहरा आक्रोश है। कई अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों के जरिए व्यवस्था की विफलता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यदि वेबसाइट या सर्वर की गलती है, तो उसकी सजा उम्मीदवारों को क्यों दी जाए?