रायपुर

सप्लाई पाइप फटा, लाखों लीटर पानी बर्बाद, रिंग रोड पर लगा जाम

रायपुर| रायपुर के रिंग रोड नंबर 1 पर बड़ा हादसा टल गया, लेकिन सप्लाई जल व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई।महावीर नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास पानी की सप्लाई लाइन का मेन पाइप अचानक फट गया, जिससे लाखों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो गया।

पाइप फटने के बाद पानी का तेज बहाव इतना ज्यादा था कि सड़क पर जलजमाव हो गया और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। करीब एक घंटे तक पानी लगातार बहता रहा, जिसके बाद जाकर आपूर्ति को रोका गया।

नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। अनुमान है कि मरम्मत में 3 से 4 घंटे लग सकते हैं। तब तक उस क्षेत्र की जल आपूर्ति ठप रहेगी।स्थानीय लोगों में जल बर्बादी और व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी गई। वहीं प्रशासन का कहना है कि आपूर्ति जल्द सामान्य की जाएगी।