रायपुर

नौकरी के नाम पर ठगी का बड़ा खुलासा, रेलवे के जोनल मैनेजर के नाम पर 14 लाख की ठगी

रायपुर। राजधानी रायपुर में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर ठगी करने वाले दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने रेलवे के ज़ोनल मैनेजर के नाम का इस्तेमाल कर लोगों से कुल 14,37,063 रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ितों को फर्जी नियुक्ति पत्र, मेडिकल, इंटरव्यू और ट्रेनिंग के नाम पर लगातार ठगा गया।

कैसे हुआ खुलासा?

प्रोफेसर कॉलोनी, अटल उद्यान के पास रहने वाली चेतना साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी रूपेश साहू और उसके साथी संपेश साहू ने उनकी बेटी शिखा साहू को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके लिए उन्होंने शिखा समेत परिवार के अन्य सदस्यों से नकद और किश्तों में लाखों रुपये वसूले।

ठगी की पूरी पटकथा

दिसंबर 2023 में चेतना अपने मामा शत्रुघ्न साहू के घर देवपुरी गई थीं, जहां संपेश साहू से पहचान हुई। इस दौरान संपेश ने खुद को रेलवे अधिकारी बताकर रूपेश साहू से मिलवाया, जिसने दावा किया कि वह पहले भी कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है। रूपेश ने फर्जी जॉइनिंग लेटर, मेडिकल टेस्ट, इंटरव्यू और भोपाल व बड़ौदा में ट्रेनिंग के नाम पर मोटी रकम ऐंठी। रेलवे में गाड़ी लगाने का झांसा देकर कुणाल साहू से ₹55,000 की सिक्योरिटी और वाहन की किश्तों के नाम पर पैसे लिए।जब पेमेंट नहीं मिला तो बैंक जाकर जांच की, जहां पता चला कि चेक और वादे फर्जी हैं और गाड़ी रेलवे में नहीं, बल्कि प्राइवेट कंपनी में चलाई जा रही है।

कुल ठगी की राशि

संपूर्ण घटनाक्रम में आरोपियों ने 14,37,063 रुपये की ठगी की। रूपेश साहू और संपेश साहू ने साजिशपूर्वक एक राय होकर पीड़ितों को झांसे में लिया और फर्जी दस्तावेजों व वादों से उन्हें धोखा दिया।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

·         पुरानी बस्ती थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।

·         साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

·         पुलिस ने कहा है कि ठगी से जुड़े और भी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।