कर्मचारियों के वेतन का निर्धारण वेतन मैट्रिक्स में उनके स्तर के अनुसार होः केके साहू
रायपुर। डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में प्राचार्य डॉ.प्रीति मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यालयीन प्रबंधन पर दस दिवसीय एफडीपी प्रोग्राम के अंतर्गत तृतीय दिवस वेतन निर्धारण विषय पर केके साहू सहायक लेखा परीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में वेतन निर्धारण नियम, 2017 के अनुसार कर्मचारियों के वेतन का निर्धारण उनके पद, ग्रेड वेतन और वेतन मैट्रिक्स में स्तर के आधार पर किया जाता है। नियम 6 के अनुसार,संशोधित वेतनमान में वेतन वृद्धि की तिथि उस तिथि को निर्धारित की जाएगी जिस तिथि को कर्मचारी अपने मौजूदा वेतनमान में वेतन वृद्धि प्राप्त करता। छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार, वेतन निर्धारण के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के वेतन का निर्धारण वेतन मैट्रिक्स में उनके स्तर के अनुसार किया जाता है।वेतन वृद्धि की दर वेतन बैंड में वेतन और लागू ग्रेड वेतन के योग का 3 प्रतिशत होगी,जिसे 10 के अगले गुणक में पूर्णांकित किया जाएगा।पदोन्नति पर वेतन निर्धारण के लिए,कर्मचारी को उस लेवल में एक वेतन वृद्धि दी जाएगी जिस लेवल से उसे पदोन्नत किया गया है और उसे उस पद के लेवल में प्राप्त आंकड़े के बराबर सेल में रखा जाएगा।यदि कोई कर्मचारी पहले से ही पदोन्नति पद के वेतनमान पर नियुक्त है,तो उसे पदोन्नति के बाद वेतन निर्धारण के लिए अपने मूल पद के संदर्भ में मूलभूत नियम 22 डी के अंतर्गत या उच्चतर वेतनमान में प्राप्त वेतन के संदर्भ में मूलभूत नियम 22 (ए) (ii) के अंतर्गत,जो भी अधिक लाभदायक हो,का लाभ उपलब्ध होगा।यदि किसी कर्मचारी की नियुक्ति,पदोन्नति या स्तरोन्नति 2 जनवरी से 1 जुलाई के बीच हुई है,तो उसे वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जनवरी को स्वीकृत होगी,और यदि 2 जुलाई से 1 जनवरी के बीच हुई है,तो 1 जुलाई को वेतन वृद्धि स्वीकृत होगा।
विषय विशेषज्ञ ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनके जिज्ञासाओं को शांत किया।प्रारंभ में डॉ.निधि गुप्ता ने अतिथि परिचय दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.रुपा सल्होत्रा सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी ने किया तथा अविनाश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त एफडीपी प्रोग्राम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक,क्रीड़ाधिकारी, ग्रंथपाल,कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में अन्य संस्थाओं के प्रतिभागी उपस्थित रहे।