रायपुर

'लर्न गीता' की सफलता पर भव्य पंचवर्ष पूर्ति महोत्सव 20 जुलाई को

रायपुर। छत्तीसगढ़ गीता परिवार द्वारा 'लर्न गीता' कार्यक्रम के सफलतापूर्वक पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक भव्य पंचवर्ष पूर्ति महोत्सव का आयोजन रविवार, 20 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन सदर बाजार स्थित गोपाल मंदिर में होगा। शाम को 5 बजे गोपाल मंदिर से दुर्गा माता मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

इस विशेष महोत्सव में संपूर्ण 18 अध्यायों का सामूहिक पारायण 108 गीता जी की पोथियों के साथ किया जाएगा। यह आयोजन न केवल गीता प्रेमियों को एक मंच पर लाएगा, बल्कि उन्हें सामूहिक भक्ति और आध्यात्मिक उन्नति का अनुभव भी प्रदान करेगा।

छत्तीसगढ़ गीता परिवार के अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा, "यह महोत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी सनातनी एकता और समर्पण का प्रतीक है। हम सभी से विनम्रतापूर्वक आवाहन करते हैं कि इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएँ। आपकी सहभागिता ही इस आयोजन की सच्ची सफलता है।"