रायपुर

मुख्यमंत्री साय आज दो जिले के दौरे पर रहेंगे

रायपुर। मुख्यमंत्री  साय आज कवर्धा और बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे. वहीं रायपुर में मंत्रायल भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम साय आज सुबह 9.30 बजे हेलीपैड, रायपुर से रवाना होकर कवर्धा जाएंगे. सुबह 10.40 बजे भोरमदेव मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे कवर्धा से बेमेतरा के लिए रवाना होंगे.

यहां मुख्यमंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद रायपुर लौटकर दोपहर तीन बजे निजी होटल में आयोजित ग्रीन स्टील एंड माइनिंग समिट 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 4.30 बजे मंत्रालय, महानदी भवन पहुंचकर क्षमता विकास आयोग, कर्मयोगी भारत, छग शासन के मध्य MoU कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5:15 बजे से विभागीय बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
 

मुख्यमंत्री साय आज भोरमदेव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे. वे सुबह 9 बजे कवर्धा के लिए रवाना होंगे. इस अवसर पर मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी और कांवड़ियों और भोले भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. सीएम साय के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव भी उपस्थित रहेंगे।