रायपुर

नवा रायपुर में सड़क पर स्टंट करने वालों पर पुलिस का शिकंजा

रायपुर।  राजधानी रायपुर की सड़कों पर तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंट कर जान से खेलने वालों पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। नवा रायपुर क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 128 बाइक और 06 कार चालकों पर कार्यवाही की है।

पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नवा रायपुर की सड़कों पर युवक रात के समय रेसिंग और स्टंट कर रहे हैं। इस पर रायपुर पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर स्टंट करने वालों को पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान कई बाइक और कार जब्त कर थाने ले जाई गईं।

सड़कें स्टंट या रेसिंग ट्रैक नहीं हैं। इस तरह का खतरनाक खेल न केवल चालक की बल्कि राहगीरों की जान के लिए भी बड़ा खतरा है। ऐसे मामलों में पुलिस आगे भी सख्ती से कार्रवाई करेगी।”
 

पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी स्टंट या तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों पर लगातार नज़र रखी जाएगी।