ट्रेन में लाखों के जेवरात से भरा बैग ले उड़े चोर तलाश में जुटी जीआरपी
2025-08-18 12:10 PM
58
छत्तीसगढ़ आने-जाने वाली ट्रेनों में चोर गैंग का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। एसी कोच जैसे सुरक्षित माने जाने वाले डिब्बों में भी चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला समता एक्सप्रेस का है, जहां शंकर नगर सेक्टर-01 निवासी एक महिला यात्री का बैग चोरों ने गायब कर दिया। महिला के बैग में करीब 20 लाख रुपये कीमत के सोने, चांदी और हीरे के गहने रखे थे। आरोप है कि चोरों ने पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
इस घटना के बाद रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी ट्रेनों में कई बार इस तरह की चोरियां हो चुकी हैं।फिलहाल महिला की शिकायत पर रायपुर जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है। जीआरपी और आरपीएफ आरोपियों की तलाश में जुटी है।