नवा रायपुर शिफ्ट होगा बिजली कंपनी मुख्यालय... सीएम 3 सितंबर को करेंगे शिलान्यास
रायपुर। रायपुर के डंगनिया स्थित बिजली कंपनी मुख्यालय को नवा रायपुर शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनियों का संयुक्त मुख्यालय का नवा रायपुर अटल नगर सेक्टर 24 में निर्माण किया जाना है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने इसके शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान की है।
छत्तीसगढ़ शासन ऊर्जा विभाग के उपसचिव आशुतोष कुमार जायसवाल ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर इस बात की सूचना दी है, मुख्यमंत्री ने आगामी 3 सितंबर को सुबह 11.30 बजे शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है। बतादें कि लगभग 200 करोड़ की लागत से यहां भवन निर्माण किया जाएगा।