"छत्तीसगढ राज्य रजत जयंती" पर रविवि में क्वीज, भाषण प्रतियोगिता संपन्न
रायपुर। अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा "छत्तीसगढ राज्य रजत जयंती" (25वीं वर्षगांठ) समारोह के अंतर्गत क्विज़, भाषण एवं समूह चर्चा प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला में किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अध्ययनशालाओं एवं संबद्ध महाविद्यालयों से कुल 73 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजन एवम अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजीव चौधरी, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो. सीडी अगासे एवम संचालक शारीरिक शिक्षा प्रो. रीता वेंणु गोपाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मेघा श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरज देशलहरे द्वारा प्रस्तुत किया गया।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण के प्रो. राजीव चौधरी ने बताया कि क्विज़ प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का इतिहास, संस्कृति और भौगोलिक पृष्ठभूमि पर आधारित प्रश्न पूछे गए। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्पराओं का महत्व’ था। वहीं ‘छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी और राज्य का भविष्य’ विषय पर समूह चर्चा की घई।
के प्रो. राजीव चौधरी ने आगे बताया कि भाषण प्रतियोगिता में विक्की चंदेल, दिशा लॉ कॉलेज प्रथम, अंशिका ओझा, स्कूल आफ स्टडीज इन ला द्वितीय और जितेन्द्र साहू, विकास शिक्षा महाविद्यालय तीसरे स्थान पर रहे। वहीं क्वीज प्रतियोगिता में तेजराय, स्कूल आफ स्टडीज इन इकानामिक्स प्रथम, राहुल सिंह, स्कूल आफ स्टडीज इन फिजिक्स एजुकेशन द्वितीय और नम्रता सेन, इंट्यीट्यूट आफ टीचर्स एजुजेशन तीसरे स्थान पर रहे। समूह चर्चा में हर्षित राव रानसिंह, स्कूल आफ स्टडीज इन इकानामिक्स प्रथम, डी. ज्ञानेश कुमार, स्कूल आफ स्टडीज इन ला द्वितीय और आयुष देवांगन स्कूल आफ स्टडीज इन फिजिक्स एडं एस्ट्रो फिजिक्स तीसरे स्थान पर रहा।