रायपुर

राजधानी साइंस कॉलेज मैदान में अज्ञात युवक की लाश मिली, हत्या की आशंका

रायपुर।   राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान से गुरुवार को अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष अनुमानित है। पुलिस ने शुरुआती जांच में शरीर पर चोट के निशान पाए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है। यह मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक की हत्या कैसे और क्यों हुई।