रविवि में पूर्व क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू... 43 टीमों की सहभागिता
रायपुर। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के तत्वावधान में आयोजित पूर्व क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला) का उद्घाटन 15 दिसंबर 2025 को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) में किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा निदेशालय द्वारा किया जा रहा है तथा यह प्रतियोगिता 15 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में पूर्व क्षेत्र की विभिन्न विश्वविद्यालयों की 25 पुरुष टीमों एवं 18 महिला टीमों की सहभागिता है।
प्रतियोगिता का आयोजन नॉक-आउट सह लीग प्रणाली के अंतर्गत किया जा रहा है। प्रतियोगिता संरचना के अनुसार, पिछले संस्करण में सेमीफाइनल खेलने वाली चार टीमों को वरीयता प्रदान की गई है, जो सीधे सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगी। शेष टीमों के लिए नॉक-आउट मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं, जिनसे चार टीमें लीग मुकाबलों के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिससे प्रतियोगिता की प्रतिस्पर्धात्मक गुणवत्ता बनी रहे।
15 दिसंबर 2025 को प्रतियोगिता के प्रथम दिवस प्रातः 9:00 बजे से मुकाबलों की शुरुआत हुई। इस दिन नॉक-आउट राउंड 1 एवं राउंड 2 के अंतर्गत कुल 40 मुकाबले निर्धारित किए गए, जिनमें पुरुष वर्ग के 20 तथा महिला वर्ग के 20 मुकाबले शामिल थे। सायं 7:00 बजे तक पुरुष वर्ग के 12 मुकाबले एवं महिला वर्ग के 7 मुकाबले संपन्न हो चुके थे। महिला वर्ग में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय एवं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर के मध्य एक रोचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबला खेला गया, जिसमें उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय ने 3–0 से विजय प्राप्त की। पुरुष वर्ग में ड्रिम्स विश्वविद्यालय, कटक एवं कीट विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के मध्य खेले गए उत्कृष्ट मुकाबले में ड्रिम्स विश्वविद्यालय, कटक ने 3–1 से जीत दर्ज की। दिन के शेष निर्धारित मुकाबलों को पूर्ण करने हेतु मैच देर रात तक जारी रहे।
प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन समारोह अपराह्न 3:00 बजे स्कूल ऑफ स्टडीज इन फिजिकल एजुकेशन, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में आयोजित किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. शैलेन्द्र कुमार पटेल ने विशेष अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके उपरांत विश्वविद्यालय कुलगीत एवं छत्तीसगढ़ राज्य गीत प्रस्तुत किए गए।
अतिथियों एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए प्रो. रीता वेणुगोपाल, क्रीड़ा निदेशक एवं आयोजन सचिव, ने उद्घाटन वक्तव्य प्रस्तुत किया तथा प्रतियोगिता के उद्देश्यों एवं अंतर-विश्वविद्यालय खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात खिलाड़ियों द्वारा खेल भावना एवं निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा की शपथ ली गई। उद्घाटन समारोह को रिदमिक योग, छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, सामूहिक प्रदर्शन तथा गतका जैसी आकर्षक सांस्कृतिक एवं शारीरिक प्रस्तुतियों ने विशेष गरिमा प्रदान की।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. शैलेन्द्र कुमार पटेल, कुलसचिव, ने समग्र शिक्षा में खेलों की भूमिका पर बल दिया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल, कुलपति, ने खिलाड़ियों को खेल भावना एवं निष्पक्षता बनाए रखने का संदेश दिया तथा सभी प्रतिभागी टीमों को सफल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं। उद्घाटन समारोह का समापन प्रो. राजीव चौधरी, विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ स्टडीज इन फिजिकल एजुकेशन, द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
प्रतियोगिता के अगले चरण में 16 दिसंबर 2025 को पुरुष एवं महिला वर्गों में राउंड 2 एवं राउंड 3 के मुकाबले खेले जाएंगे। इस दिन कुल 24 मुकाबले निर्धारित किए गए हैं, जिनमें पुरुष वर्ग के 12 एवं महिला वर्ग के 12 मुकाबले शामिल हैं।