रायपुर

पेंशन ट्रस्ट में पर्याप्त राशि बनाए रखने होगी पहलः अरुण कुमार ठाकुर

रायपुर। राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस  के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनीज पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभा कक्ष में संपन्न हुआ। दिन भर चले कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पेंशनर्स एकत्रित हुए। 75 वर्ष पूर्ण कर चुके पेंशनर्स सुनील ओक, सिराजुद्दीन कुरैशी, एनपी मिश्रा, वामन राव डोंगरे, विपिन झा, आरएस कौशिक को सम्मानित किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि पेंशन ट्रस्ट में पर्याप्त राशि जमा होने पर ही पेंशनर्स को निर्बाध रूप से पेंशन मिलती रहेगी। इसके लिए पावर कंपनी प्रबंधन से चर्चा करके कारगर कदम उठाने जोर दिया जाएगा। वरिष्ठ अभियंता पीएन सिंह ने छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत कंपनीज की कार्यप्रणाली एवं पेंशन के संबंध में सुधार विषयक आहुत बैठक में अधिकाधिक संख्या में भागीदारी देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मानव संसाधन विभाग प्रमुख वीके अग्रवाल ने बताया कैशलेश चिकित्सा सुविधा  देने के मामले में छत्तीसगढ पावर कम्पनी देश में सबसे अव्वल है। पेंशनर्स और पेंशेट के हित के प्रति कम्पनी सजग है। इसी क्रम में वरिष्ठ अभियंता पीके खरे, वरिष्ठ श्रमिक नेता एनपी मिश्रा, सुरेंद्र शुक्ला ने कंपनी और कर्मचारी हित में एकजुटता बनाए रखने पर बल दिया।

कार्यक्रम में एसो. के सचिव नवीन कुमार निगम ने भविष्य की योजना, पेंशन नीतियों का विश्लेषण पर प्रकाश डाला। सम्मेलन के का संचालन पूर्व महाप्रबंधक विजय मिश्रा 'अमित' ने तथा आभार प्रदर्शन योगेश नैयर ने किया। अतिथियों का स्वागत एसो. के पदाधिकारी सुभाष चंद्र तिवारी, कैलाश नारायण शर्मा, डीके अम्बष्ट, सतीश चंद्र वर्मा, और अमरकांत दुबे ने किया। दिवंगत हुए सदस्यों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।