रायपुर

मेगा हेल्थ कैम्प में एक्यूपंक्चर से लोगों को मिल रहा लाभ.... प्रतिदिन उमड़ रही भीड़

रायपुर। राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कालेज में लगे पांच दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। शिविर में एलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर, नाड़ी चिकित्सा समेत सभी चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ एक ही परिसर में उपलब्ध है। मरीजों की सुविधा के लिए रक्त जांच, एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई, दवाइयां और भोजन की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क की जा रही है। एक्यूपंक्चर से इलाज कराने वाले मरीजों को त्वरित राहत मिल रहा है। गुरुवार को एक मरीज व्हीलचेयर पर पहुंचा और अपने पैरों में चलकर शिविर से लौटा। उसके चेहरे पर मुस्कान नजर आई। उसे सार्टिका की परेशानी थी।

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक जांच के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी वाली थर्मल स्कैनिंग मशीन भी है। यह आधुनिक IA मशीन केवल 5-10 मिनट में रिपोर्ट प्रदान करती है। इस मशीन के संचालन के लिए बैंगलोर और दिल्ली से अनुभवी ऑन्कोलॉजिस्ट मौजूद है। इसके साथ ही हड्डियों की जांच के लिए बीएमडी मशीन, लिवर की जांच के लिए फ़िब्रोस्कैन मशीन और देशभर में मशहूर जयपुर पैर सेवा भी उपलब्ध है।

मेगा शिविर को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर से 40 बाहरी चिकित्सक, 250 से 300 स्थानीय डॉक्टर, 30 बड़े हॉस्पिटल, और 600–700 मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ जुटा है।