मुख्यमंत्री साय आज तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का करेंगे शुभारंभ
रायपुर। तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुभारंभ करेंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता करेंगे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में 14 विधाओं में 3 हजार युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। 8 दलीय, 6 एकल विधाओं में प्रतियोगिताएं होगी। प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव में भागीदारी करेंगे. छग की मेजबानी में होने वाले पहले खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की लॉन्चिंग होगी। विधानसभा स्पीकर डॉ रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और बिलासपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम सुबह 11:30 बजे Chhattisgarh Skill Tech कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम पहुंचेंगे. 45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे. शाम 4.10 बजे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के हेलीपेड से बिलासपुर रवाना होंगे. शाम 06:30 बजे राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई बिलासपुर पहुंचेंगे. जहां वे राज्य युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. रात 08:45 बजे पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होंगे।