"भारतीय भाषा उत्सव” नवीन कन्या कालेज की छात्राओं ने बनाया पोस्टर
रायपुर। डॉ. राधा बाई शास नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में प्राचार्य डॉ.प्रीति मिश्रा के मार्गदर्शन में भारतीय भाषा विकास समिति के द्वारा भारतीय भाषा दिवस के उपलक्ष में "भारतीय भाषा उत्सव "शीर्षक से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विविध भारतीय भाषाओं से संबंधित पोस्टर छात्राओं द्वारा बनाया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रितु खोपे बीकॉम अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान पर दामिनी यादव बीए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान पर दीक्षा देवांगन एमए तृतीय सेमेस्टर हिंदी रही। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. रूपा सल्होत्रा विभागाध्यक्ष गणित, डॉ.नम्रता शर्मा विभागाध्यक्ष भूगोल थे। इस अवसर पर डॉ मनीषा शर्मा वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रही। भारतीय भाषा विकास समिति के संयोजक डॉ.ज्योति मिश्रा ने बताया कि भारतीय भाषा दिवस भारत की समृद्ध भाषाई विविधता का उत्सव मनाने और विभिन्न भारतीय भाषाओं के बीच सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
यह दिन आधुनिक तमिल कविता के अग्रदूत, महान कवि और स्वतंत्रता सेनानी महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सदस्य डॉ. सीमा रानी प्रधान, डॉ.श्वेता अग्निवंशी, डॉ.श्रद्धा मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।