रायपुर

वीर बाल दिवस पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी करेगी साहसी बच्चों का सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में साहस और बलिदान को समर्पित 'वीर बाल दिवस' इस वर्ष भी गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित यह विशेष कार्यक्रम 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास में संपन्न होगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे, जिनकी उपस्थिति में राज्य के 4 साहसी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने बताया कि इस अवसर पर राज्य के चयनित चार साहसी बालकों का सम्मान होगा। इन बच्चों ने अपनी वीरता और सूझबूझ से समाज के सामने एक मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री द्वारा इन बालकों को पुरस्कृत करना न केवल उनके मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि प्रदेश के अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।