रायपुर

‘मेरा परिवार, मेरी ताकत’ पर विमर्श कार्यक्रम 28 दिसंबर को

रायपुर। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा रायपुर और सुहिण सोच द्वारा मेरा परिवार, मेरी ताकत विषय पर विमर्श का आयोजन रविवार, 28 दिसंबर को शाम 3 बजे से वृंदावन हाल सिविल लाइन में किया जा रहा है। इस अवसर पर अमृत परिवार में जीवन तत्व, मूल्य और व्यवस्थाएं पर वक्ताओं द्वारा विमर्श किया जाएगा।

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में भारतीय चिंतक एवं शिक्षाविद और विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की अखिल भारतीय उपाध्यक्ष पद्मश्री निवेदिता रघुनाथ भिड़े और मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय वन सेवा के पूर्व पीसीसीएम राकेश चतुर्वेदी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संचालक रायपुर चेतन तरवानी करेंगे। कार्यक्रम में सुहिणी सोच संस्था की फाउंडर मनीषा तरवानी, अध्यक्ष पल्लवी चिमनानी और सचिव रेणु कृष्णानी भी उपस्थित रहेंगी।