रायपुर

युवा फाउंडेशन के ‘उमंग 2026’ का आयोजन 10 जनवरी को

रायपुर। यूथ यूनिटी फार वालन्टेरली एक्शन यानी युवा द्वारा अपना 25 वां स्थापना दिवस 10 जनवरी को उमंग 2026 के रुप में मनाया जा रहा है। युवा के फाउंडर राजीव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 10 जनवरी को शाम 6 बजे से सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में आयोजित है।

राजीव ने बताया कि पूज्य संत श्री रविकर दास साहेब जी के मार्गदर्शन में चल रही संस्था यूथ यूनिटी फार वालन्टेरली एक्शन अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है। संस्था ने अपना 25 वर्ष का शानदार सफर पूरा कर लिया। संस्था एजुकेशन और सोशल सर्विस के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है।

संस्था द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों निःशुल्क कोचिंग कराई जाती है। 530 युवाओं को अब तक सरकारी नौकरी मिल चुकी है। संस्था का फाउंडर राजीव जब 1994 में रायपुर में सेंट्रल एक्ससाइज विभाग में नौकरी में आए। तब उन्होंने देखा कि सभी सरकारी कार्यालयों में छत्तीसगढ़ियों की भारी कमी है। ऐसे में उन्होंने राज्य निर्माण के साथ  यूथ यूनिटी फार वालन्टेरली एक्शन संस्था की स्थापना की और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को तैयारी कराने में जुट गए।