चौबे कालोनी में विराट हिंदू समागम 11 जनवरी को
रायपुर। सांस्कृतिक मंच चौबे कालोनी रायपुर की ओर से चौबे कालोनी स्थित दशहरा मैदान में विराट हिंदू समागम माघ कृष्ण पक्षा अष्टमी रविवार, 11 जनवरी को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित है। कार्यक्रम में शिवानंद आश्रम अटारी रायपुर छत्तीसगढ़ के संस्थापक स्वामी ब्रम्हविद्यानंद जी सरस्वती का आर्शीवचन देने आएंगे।
कार्यक्रम में अतिथि उद्बोधन के लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य राकेश दुबे और गुरुकुल आश्रम कोसरंगी महासमुंद के आचार्य मुकेश जी उपस्थित रहेंगे। मातृशक्ति उद्बोधन के लिए शासकीय महाविद्यालय आरंग रायपुर की प्राचार्य डा. अभया रामदास जोगेळेकर उपस्थित रहेंगी। वहीं मुख्य वक्ता के रुप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक ईश्वर जी कुंभकार शामिल होंगे। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण, सामाजिक समरसता,नागरिक कर्तव्य और कुंटुंब प्रबोधन पर जोर दिया जाएगा।