रायपुर में 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य कोसा ने निकाली भव्य साइकिल रैली…. ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा ने दिखाई हरी झंडी,
रायपुर। छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया (COSA) ने ‘स्पोर्ट्स एंथुसियास्टिक एसोसिएशन ऑफ रायपुर’ के साथ मिलकर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को रायपुर में एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया। यह साइकिल रैली रायपुर के करेंसी टॉवर चौक से शुरू हुई और नया रायपुर के सेंध झील पर जाकर समाप्त हुई, जिसमें लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय की गई। इस रैली में रायपुर के बड़ी संख्या में साइकिल प्रेमियों और भारतीय सेना के जवानों ने भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति, भाईचारा, टीम भावना और शारीरिक फिटनेस का संदेश फैलाना था। कार्यक्रम के समापन पर सेंध झील में भारतीय सेना के मिलिट्री बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुति भी दी।
इस अवसर पर बोलते हुए, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया के कमांडर, ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा, सेना मेडल ने सभी साइकिल चालकों को इस रैली का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने उनके उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन ने छत्तीसगढ़ के नागरिकों में देशभक्ति के जोश को और अधिक बढ़ाने का काम किया है।