रायपुर

NHAI के क्षेत्रीय कार्यालय में आन-बान-शान के साथ फहराया तिरंगा

रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार लाल ने कहा कि आज NHAI देश के समग्र अधोसंरचना विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग केवल सड़कें नहीं, बल्कि विकास की जीवनरेखा हैं। इनके माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत, औद्योगिक क्षमता, पर्यटन और स्थानीय उत्पाद देश के साथ-साथ वैश्विक बाजार से भी जुड़ रहे हैं।

क्षेत्रीय अधिकारी श्री लाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा भी एनएचएआई की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। गुणवत्तापूर्ण निर्माण, आधुनिक तकनीकों के उपयोग और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास निरंतर किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भारतीय संविधान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के उप महाप्रबंधक दिलीप सिंह मीणा, शुभम कुमार, प्रियांक कुमार, राजेंद्र कुमार,  प्रवीण कुमार सिन्हा, संजीत सरकार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।