राजधानी में आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट
रायपुर। राजधानी रायपुर में लुटेरों के आतंक पर अंकुश नहीं लग पाने से आए दिन घटनाएं घट रही है। हाल ही में दो लुटेरों ने एक्सप्रेस वे पर कोल्ड स्टोरेज के मुंशी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने मुंशी की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उनके पास रखे रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घटना कल देर रात की है। जानकारी के मुताबिक मुंशी रमाकांत सोनी डूमरती से अपने घर भनपुरी जा रहा था। इसी दौरान दो लुटेरों ने उनकी बाइक रोक ली और आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर रुपये से भरे बैग लेकर फरार हो गए। बताया ज रहाहै कि बैग में 85 हजार रुपये थे।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार घटना पंडरी एक्सप्रेस वे की है। 9 फरवरी की रात बाइक सवार दो शातिर लुटेरों ने वारदात का अंजाम दिया। लूटेरों ने प्रार्थी की गाड़ी रोककर आंखों में मिर्च पाउडर छिड़का और रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।