रायपुर

देश भर में यूनिटी बाईट क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित देश भर में यूनिटी बाइट क्रिप्टो करंसी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो ठग को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के मैनेजर प्रकाश रेड्डी को बैंगलोर कर्नाटक एवं आरोपी एजेंट एस. भूपति को सेलम तमिलनाडू से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी को ट्रांजिस्ट रिमांड में रायपुर ला रही है। 
मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संतोष कुमार साहू ने थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ग्राम गोईंदा पोस्ट छटेरा आरंग, रायपुर में रहता है। प्रार्थी को उसके परिचित एवं साथियों द्वारा युनिटी बाईट (क्रिप्टो करेंसी) कंपनी के संबंध में जानकारी दी गई। इस कंपनी से संबंधित जानकारी के लिए कम्पनी के मैनेजर बैंगलोर निवासी प्रकाश रेड्डी द्वारा रायपुर के लालबाग होटल में सेमीनार आयोजित किया गया था, जिसमें इस कंपनी में निवेश करने पर निवेश की रकम 300 दिनों में तीन गुना करने का प्रलोभन दिया गया था।
इस सेमिनार में शामिल कंपनी के एंजेंट एंड मैनेजमेंट टीम के प्रकाश रेड्डी, एस.भूपति, मुत्थू कुमार के द्वारा कंपनी के प्लान के बारे में बताया गया। प्रार्थी द्वारा झांसे में आकर कम्पनी के एमडी आरआर रवि, सालंक काल्वेथ, मुत्थु कुमार, एस.भूपति एवं प्रकाश रेड्डी सहित अन्य एजेंटों के बैंक खाताओं में अलग-अलग तिथियों में कुल 14 लाख रुपये स्थानांतरित किया। कुछ दिनों पश्चात् रकम के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी को गोल मोल जवाब देकर लगातार घुमाया जा रहा था। तब वह थाने पहुंचा। 
मामले की पड़ताल और ठगों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने आरोपी प्रकाश रेड्डी एवं एस.भूपति को कर्नाटक एवं तमिलनाडू  में लोकेट किया गया। जिस पर टीम ने कर्नाटक एवं तमिलनाडू में कैम्प कर लगातार आरोपियों की पतासाजी की और आरोपी प्रकाश रेड्डी को बैंगलोर कर्नाटक तथा आरोपी एस.भूपति को सेलम तमिलनाडू से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के साथ ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा युनिटी बाईट (क्रिप्टो करेंसी) कंपनी के नाम से देश भर में लोगों को रकम 300 दिनों में तीन गुना करने का प्रलोभन देकर लोगो से करोड़ों रूपये की ठगी करना भी बताया गया है।