रायपुर कोतवाली थानेदार को भेजा गया यातायात... उनकी जगह नए थानेदार को किया पदस्थ
2023-05-25 03:40 PM
138
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया हैं। राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने इस पर आदेश जारी किया है। वहीं नए थाना प्रभारी की नियुक्ति का भी आदेश साथ में जारी किया गया है।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना प्रभारी लखनलाल पटेल को प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभाव से हटाते हुए आगामी आदेश पर्यंत अस्थाई रूप से यातायात में पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर विनीत दुबे को कोतवाली का थाना प्रभारी बनाया गया हैं।
इससे पहले विनीत दुबे रक्षित आरक्षी केंद्र में तैनात थे। जहां से सीधे राजधानी के सर्वाधिक संवेदनशील थानों में से एक में उनकी पदस्थापना काफी अह्म है। वहीं टीआई लखनलाल पटेल को यातायात थाने में पदस्थ किया जाना पनिशमेंट नियुक्ति की तरह देखी जा रही है।