रायपुर

शैक्षणिक सत्र खत्म होने से पहले पुलिस को याद आई बच्चों की सुरक्षा... ओवरलोड ऑटो के खिलाफ शुरु हुआ अभियान

रायपुर। शैक्षणिक सत्र 2022—23 लगभग समाप्त होने वाला है। कई स्कूलों में छोटी कक्षाओं के बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, तो कुछ में होने वाली हैं। अधिकतम 15 मार्च तक स्कूलों का संचालन होगा, जिसके बाद छुट्टियों का दौर शुरु हो जाएगा। शैक्षणिक सत्र के करीब 10 माह गुजरने के बाद अब जाकर रायपुर पुलिस को स्कूली बच्चों की सुरक्षा की सुध आई है, तो ओवरलोड ऑटो के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी गई है। 

रायपुर पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल में इस बात की जानकारी दी है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चों को जिन ऑटो से परिवहन कराया जा रहा है, उसमें क्षमता से अधिक बच्चों को सवार किया जाता है। ऐसे 50 से अधिक ऑटो के खिलाफ कार्रवाई का दावा रायपुर पुलिस कर रही है। 

रायपुर पुलिस ने अपनी संजीदगी का परिचय देने के लिए पालकों से अपील भी की है कि वे अपने बच्चों को ऐसे परिवहन के साधनों में ना भेजें, जिसमें क्षमता से ज्यादा बच्चों का परिवहन किया जाता है। साथ ही आवागमन के साधनों पर विशेष सतर्कता बरतने की भी अपील पुलिस ने की है। 

दो राय नहीं कि ऑटो चालक ​अधिक कमाई के चक्कर में पड़कर क्षमता से अधिक बच्चों को ढ़ोने में परहेज नहीं करते, जबकि उनकी लालच की वजह से अक्सर बच्चों की जान जोखिम में आ जाती है, लेकिन पुलिस को चाहिए कि जिन बातों पर ध्यान साल के अंत में देकर अपनी जिम्मेदारी की खानापूर्ति कर रहे है, वह शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से होना चाहिए।