Kanker Road Accident Update: घायल आठवें बच्चे ने भी तोड़ा दम
रायपुर। कांकेर जिले के कोरर में हुए स्कूली आटो और ट्रक की टक्कर में घायल आठवें बच्चे ने भी इलाज के दौरान रायपुर आंबेडकर अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल एक बच्चे और आटो चालक को इलाज रायपुर के आंबेडकर अस्पताल लाया गया था। घायल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई थी। 14 फरवरी की सुबह इलाज के दौरान आठ साल के मासूम गौतम मंडावी ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा। बतादें कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में सात बच्चों की घटना के दिन ही मौत हो गई थी।
कांकेर जिले के ग्राम कोरर में बीते गुरुवार शाम एक सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। बच्चों को स्कूल से घर ले जाते समय उनकी आटो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे और आटो चालक दूर जा फेंकाए थे। मृतक सभी बच्चों की आयु चार से सात वर्ष की है। आटो में कुल आठ बच्चे सवार थे। एक आठ वर्षीय छात्र गौतम मंडावी तथा आटो ड्राइवर भावेश कुमार को गंभीर हालत में रायपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया था।