रायपुर

Valentine Day पर सीएम बघेल के नाम प्रेम की पाती... कौन है वो और लव लेटर में क्या है लिखा... जानने के लिए पढ़िए यह खबर

रायपुर। यूं तो प्यार किसी दिन विशेष का मोहताज नहीं होता। ना ही प्यार किसी बंदिशों को मानता है, फिर भी पश्चिमी सभ्यता का जब भारत में दिल खोलकर अनुसरण हो रहा है, तो फिर वैलेंटाइन (valentine Day) से भला कैसा परहेज। अपने प्यार का इजहार करने के लिए पश्चिमी सभ्यता में 14 फरवरी का दिन तय किया गया है। यह प्यार का दिवस महज एक युवक—युवती के बीच के संबंधों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी व्याख्या काफी वृहद है। 

आज इसी वैलेंटाइन दिवस (Valentine Day) पर सरगुजा संभाग के सड़क सत्याग्रहियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के नाम प्रेम की पाती लिखी है। उनकी पाती सीधे तौर पर मुख्यमंत्री बघेल (CM Baghel) तक तो नहीं पहुंच पा रही है, बल्कि इसके लिए कलेक्टर सरगुजा को माध्यम बनाया गया है। सड़क सत्याग्रहियों ने अपने प्रेम की पाती कलेक्टर सरगुजा को सौंप दिया है और उनकी मंशा है कि उनकी भावना हर हाल में मुख्यमंत्री तक पहुंच जाए। 

क्या है इस लव लेटर में

यह एक अह्म सवाल है कि आखिर सड़क सत्याग्रहियों ने मुख्यमंत्री को लिखे प्रेम की पाती में आखिर क्या लिखा है? दरअसल, सरगुजा के विकास को लेकर यहां कि स्थानीय लोगों ने अपनी पीड़ा को व्यक्त किया है। इन सड़क सत्याग्रहियों का कहना है कि उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास का सपना देखा था और भरोसा कांग्रेस पर कर सरगुजा की सभी सीटें उनके हवाले कर दी थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शपथ लेने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि यहां की लाइफ लाइन कहलाने वाली सड़कें दुरूस्त हो जाएंगी, आवागमन की सुविधा का विस्तार होगा और तकलीफों से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि, पर शायद सीएम भूपेश बघेल उस प्यार को भूल चुके है, जिसे याद दिलाने की कोशिश की गई है। 

अनोखा तरीका

पश्चिमी सभ्यता के इस वैलेंटाइन डे पर अक्सर आपराधिक घटनाएं देखने और सुनने में आया करती थीं, लेकिन यह पहली बार है, जब इस दिन विशेष पर अपने क्षेत्र के विकास को लेकर यह अनोखा तरीका अपनाया गया है। बहरहाल अपनी प्रेम की पाती पर सड़क सत्याग्रहियों को पूरा भरोसा है कि उनका प्यार असर दिखाएगा।