रायपुर

स्कूली बच्चों ने जाना अपराधों और अपने अधिकारों को

रायपुर। राजधानी पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित देशबंधु हायर सेकंडरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्कूली बच्चों को विभिन्न अपराधों, महिला विरूद्ध अपराधों तथा नैतिक मूल्यों की जानकारी दी गई।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान हमर बेटी हमर मान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू चंचल तिवारी के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू ललिता मेहर के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

रायपुर पुलिस की रक्षा टीम ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से मुलाकात की। टीम ने छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा के संबंध उनके कानूनी अधिकार, पाक्सो एक्ट से सम्बंधित सभी प्रावधान व इसके महत्व, गुड टच बैड टच की जानकारी तथा किसी व्यक्ति के द्वारा बैड टच किए जाने पर विद्यालय, परिवार व पुलिस को इसकी तत्काल जानकारी देने को कहा।

साइबर क्राइम क्या है , कैसे अपने आपको साइबर ठगी होने से बचाया जाए इस संबंध में  भी बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी गई। साथ ही रक्षा टीम का मोबाईल नम्बर नोट कराया गया।

सभी छात्रों को मोबाइल के दुरुपयोग से बचने की हिदायत दी गई। साथ ही स्कूल आने जाने के समय ऑटो एवं बस में क्षमता से अधिक लोगों को बिठाये जाने पर मना करने व इसकी शिकायत करने की सलाह दी गई। परीक्षा नजदीक होने के कारण डिप्रेशन में न जाकर कैसे सरलता से तैयारी करें इस संबंध में भी जानकारी दी गई।