Chit Fund Fraud: राजधानी पुलिस ने इन दो फरार डायरेक्टरों को किया गिरफ्तार, जानिए कितने की थी ठगी
2023-02-15 11:00 AM
83
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ राजधानी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में राजधानी पुलिस ने राजधानीवासियों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो अलग-अलग कंपनी के एक-एक फरार डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आजाद चौका थाना अंतर्गत मुकुट नगर स्थित अक्षत रेसीडेंसी में सन साइन इन्फ्राबिल्ड कार्पोरएशन लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी का कार्यालय था। इसी कंपनी के फरार डायरेक्टर संजीव सिंह कोरबा जेल में निरूद्ध था।
जिसे आजाद चौक पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट में रायपुर लाई है। जिसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ठगी के संबंध में आरोपी से पूछताछ करेगी। आरोपी भिण्ड (म.प्र.) का निवासी है। इसके पूर्व आजाद चौक पुलिस ने इसी कंपनी के एक और डायरेक्टर बकील सिंह, सुरेन्द्र सिहं एवं धरमसिंह कुशवाहा को गिरफ्तार कर चुकी है।
साईं प्रकाश का धीरेंद्र सिंह भी गिरफ्तार
वहीं आजाद चौक पुलिस ने मारूति पार्क में खोले गए साई प्रकाश प्रापर्टी डेवलपमेंट नामक चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली फरार डायरेक्टर धीरेन्द्र सिंह को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी सहित अन्य डायरेक्टरों ने कई पीड़ितों को अपना शिकार बनाकर कंपनी में करोड़ो रूपये का निवेश कराया था। धीरेंद्र वर्तमान में रायगढ़ जेल में निरूद्ध था। जिसे प्रोडक्शन वारंट में रायपुर लाया गया है।