रायपुर

BREAKING NEWS : भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक शुरु... नियमितीकरण पर बड़े फैसले की संभावना... स्कूल शिक्षा पर भी निर्णय के आसार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का बजट सत्र 1 मार्च से शुरु होने जा रहा है। चुनावी साल होने की वजह से इस बार का बजट सत्र काफी अह्म माना जा रहा है, लिहाजा कैबिनेट की आज बुलाई गई बैठक को भी इस लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास में भूपेश बघेल की कैबिनेट शुरु हो चुकी है, जिसमें कई जरुरी मसलों पर चर्चा होगी, तो उस पर निर्णय भी लिए जाएंगे। 

बता दें कि प्रदेश में बड़ी तादाद में संविदा कर्मी तैनात है, ​जो सरकारी काम काज का निष्पादन सालों से करते आ रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनने से पहले इन तमाम संविदा कर्मियों को नियमितीकरण का सपना दिखाया था, जिसे लेकर रह—रहकर मांग उठती रही है, लेकिन उनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पाई है। भूपेश सरकार ने प्रदेश के सभी विभागों के अनियमित कर्मचारियों को आश्वसत किया है कि वित्त विभाग से प्रस्ताव मंगाया गया है और मांग के आधार पर नियमितीकरण की प्रक्रिया को पूरी की जाएगी।

चुनावी साल के बजट से ऐसे अनियमित कर्मचारियों की अपेक्षा और भी बढ़ गई है, तो भूपेश सरकार भी रणनीतिक विचार करते हुए इस बजट में अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण का तोहफा दे सकती है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आज चल रही कैबिनेट की बैठक में इस विषय को शामिल किया जा सकता है। 


 

इसी तरह प्रदेश में स्कूल शिक्षा के सुधार पर भूपेश सरकार ने गंभीरता दिखाई है और गरीब परिवार के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके, इसलिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का संचालन शुरु किया है। प्रदेश में इन स्कूलों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए सीएम बघेल ने प्रदेश में इन स्कूलों की संख्या बढ़ाए जाने की बात कही थी, जिस पर आज मुहर लगाई जा सकती है।