रायपुर। होली यूं तो रंगों का त्यौहार है, इस पर्व में लोग आपस में मिलजुलकर त्यौहार को खुशनुमा भी बनाते हैं, लेकिन बड़ी तादाद में लोग होली में नशे का भी सेवन करते हैं। नशे के लिए भांग, ठंडई के अलावा गांजा और शराब भी चलन में है। ऐसे में समय में शराब की मांग काफी ज्यादा होती है, लिहाजा तस्कर मौका पाकर अपनी जेब गर्म करने के लिए तस्करी से बाज नहीं आते।
ताजा मामला रायपुर से सामने आया है, जहां पर आबकारी विभाग ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड से बड़ी मात्रा में ट्रक के जरिए अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसे दबोचने में आबकारी विभाग को सफलता मिली है। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चूने की बोरियों में छिपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। झारखंड के ट्रक में चूने की बोरियां के नीचे 445 पेटी शराब की तस्करी कर रहे 5 आरोपियों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, जब्त शराब की कीमत 26 लाख रुपए है। सभी में नकली हॉलमार्क लगा हुआ है। शराब के साथ 3 वाहन जिसमें एक ट्रक और 2 कार जब्त की गई है। इनकी कीमत 42 लाख बताई जा रही हैं।