कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने रायपुर में फहराया पार्टी का झंडा... सोनिया और राहुल ने भी दी सलामी... अधिवेशन का आज दूसरा दिन
कांग्रेस का 85वां महाअधिवेशन: दूसरा दिन
— Congress (@INCIndia) February 25, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी ने रायपुर में चल रहे कांग्रेस महाअधिवेशन में CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर आज के सत्र की शुरूआत की। pic.twitter.com/J8KJkMl9hh
अधिवेशन के दौरान जिन प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई है, उसमें पार्टी के संविधान में संशोधन बेहद अह्म है। मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस संविधान संशोधन कमेटी 16 संविधान और 32 नियमों में बदलाव का प्रस्ताव देने वाली है। इसमें बताया जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 50 फीसदी सीटों पर 50 साल से कम उम्र वालों को ही टिकट दिया जाएगा। वहीं शराब नहीं पीने और सिर्फ खादी पहनने वालों को सदस्य बनाए जाने के नियम में भी बदलाव शामिल है। देशभर में आरक्षित लोकसभा सीटों पर चुनाव से पहले युवा लीडरशिप तैयार किए जाने का विषय भी शामिल किया गया है।