रायपुर

विदेश यात्रा के दौरान सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को लूटा, अब एफआईआर

रायपुर। विदेश यात्रा के दौरान लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपये का अमानत में खयानत करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सोहेल शेख को गिरफ्तार किया है। आरोपी विदेश यात्रा के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर झांसे में लेकर लोगों को अपना शिकार बनाता था। मे.लेट्स गो कम्पनी के नाम से सुविधायें उपलब्ध कराने का झांसा देता था। 
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विरेश प्रताप सिंह ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मैग्नेटो मॉल तेलीबांधा रायपुर के शॉप नं. 322 मे आप्टीमस फ्युचर केयर के नाम से ऑफिस संचालित करता है। एक दिसंबर 2022 को उसके मोबाईल फोन पर सोहेल शेख ने फोन किया। उसने अपनी कम्पनी मे. लेट्स गो के माध्यम से विदेश यात्रा की व्यवस्था, टिकट की व्यवस्था एवं अन्य सहुलियते कम्पनी के माध्यम से मुहैया कराने की बात कहीं। 
 
 
जिस पर विरेश ने अपनी बैंकॉक यात्रा के लिए व्यवस्था मुहैया कराने हेतु सोहेल शेख को कहा, जिस पर सोहेल शेख ने प्रार्थी को उक्त विदेश यात्रा हेतु  एक लाख रूपये एचडीएफसी बैंक में स्थानांतरित करने को कहा। जिस पर विरेश ने सोहेल शेख के उक्त बैंक खाते में एनईएफटी के माध्यम से  पैसे ट्रांसफर किए। किन्तु सोहेल शेख द्वारा प्रार्थी को रकम प्राप्त नही होना कहा गयाए जिसके बाद प्रार्थी ने पुनः सोहेल के बताये उक्त खाते में एक लाख रूपये स्थानांतरित किया। 
इस प्रकार प्रार्थी द्वारा सोहेल को 2 लाख रूपये स्थानांतरित किये गये, जिस पर सोहेल शेख द्वारा प्रार्थी को एक लाख रूपये की टिकट उपलब्ध कराया गया एवं प्रार्थी द्वारा सोहेल शेख से शेष एक लाख रूपये मांगने पर उसके द्वारा प्राप्त नही होना कहा कहा गया, किन्तु जब प्रार्थी द्वारा बैंक स्टेटमेंट सोहेल शेख को दिखाया गया तो उसके द्वारा एक लाख रूपये प्राप्त होना तथा नही दूंगा जो करना है कर लो कहा गया। 
 
बाद में प्रार्थी ने सोहेल शेख के संबंध में पता किया गया तो प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि सोहेल शेख द्वारा अन्य लोगों के साथ भी विदेश यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल 4,86,400/- रूपये प्रार्थी तथा अन्य लोगों से प्राप्त कर उन्हें वापस न कर उनके साथ ठगी किया है। जिस पर आरोपी सोहेल शेख के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध दर्ज कराया। 
 
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी साहेल शेख को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी द्वारा ठगी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया है।  आरोपी के विरूद्ध ठगी के अन्य शिकायतें भी प्राप्त हुई है, जिस पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।