रायपुर

2 किमी का सफर... 6 हजार किलो गुलाब के फूल... कालीन के मानिंद नजर आई सड़क

रायपुर। यह किसी शायर की पंक्तियां नहीं है, बल्कि आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के स्वागत के लिए की गई तैयारी थी, जिसे पार करने में उनके काफिले को महज कुछ मिनट ही लगे। उस पर समर्थकों की भीड़ ऐसी थी कि सबकुछ यूं ही उड़ गया। दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आज दूसरे दिन रायपुर पहुंची। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनकी अगुवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम बघेल के काफिले के साथ ही प्रियंका वाड्रा अधिवेशन स्थल के रवाना हुईं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजुम सड़क के दोनों ओर नजर आ रहा था। प्रियंका वाड्रा कार के गेट के सहारे खड़े होकर समर्थकों का अभिवादन करती रहीं। 
 

इस पूरे सफर के दौरान खास बात यह थी कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के स्वागत के लिए दो किमी के रास्ते में गुलाब की पंखुड़ियों की मोटी परत बिछाई गई थी। अधिवेशन स्थल से करीब दो किमी पहले से किसी कालीन की मानिंद गुलाब की पंखुड़ियों को चौड़ी सड़क पर बिछा दिया गया था। इस साज—सज्जा के लिए 6 हजार किलो गुलाब खर्च किया गया, जिस पर प्रियंका वाड्रा तो नहीं चलीं, लेकिन सारे गुलाब की पंखुड़ियों को उनकी कार जरुर रौंदती रहीं। 
 

सड़क के दोनों तरफ जहां कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ा हुआ था, तो साथ ही लोक कलाकारों का जत्था भी जगह—जगह उनका अभिनंदन करने के लिए तैनात था। अपने स्वागत की ऐसी विशेष तैयारी देखकर प्रियंका वाड्रा भी अभिभूत हो गईं।