रायपुर

BIG NEWS : कांग्रेस नेत्री अल्का लांबा का दावा... सोनिया नहीं लेंगी राजनीति से सन्यास... कहा, ना रिटायर हुई थी और ना ही कभी होऊंगी

रायपुर। रायपुर में जारी कांग्रेस के 85 वें अधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिय गांधी का संबोधन हुआ। उस दौरान उन्होंने कुछ बातों का जिक्र करते हुए अपने मन की भावना को रखा, जिसे लेकर चर्चा शुरु हो गई थी कि सोनिया गांधी ने इशारों में राजनीतिक सन्यास लेने की बात कह दी है। 

दरअसल, उन्होंने भारत जोड़ों यात्रा के समापन को लेकर बात शुरु की थी, जिसमें उन्होंने अपनी भावना को व्यक्त किया था, इसी बीच खबर वायरल हो गया कि सोनिया गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा के समापन के साथ ही अपनी राजनीतिक पारी के समापन की बात को इशारों में कह दिया है। इस पर कांग्रेस नेत्री अल्का लांबा ने सोनिया गांधी से राजनीतिक सन्यास की चर्चाओं पर बात की, जिस पर अल्का लांबा का दावा है कि सोनिया गांधी राजनीति से सन्यास नहीं ले रही हैं। लांबा ने कहा कि सोनिया गांधी ने स्पष्ट कहा है कि ना तो रिटायर हुई थी और ना ही कभी होऊंगी। 
 

कांग्रेस नेत्री अल्का लांबा का दावा है कि सोनिया गांधी ने अपने संबोधन के दौरान जिन बातों का जिक्र किया, उसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के दायित्व को लेकर अपनी बात रखी थी, लेकिन कमोबेश समझने और समझाने में अंतर आ गया होगा। सुश्री लांबा ने कहा कि श्रीमती गांधी बीते 25 सालों से पार्टी अध्यक्ष के तौर पर काम कर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने पार्टी की अध्यक्षता से खुद को अलग कर लिया है और नेतृत्व को बदलने में अह्म भूमिका का निर्वहन किया है।